“एक ख्वाब को पाने की ख्वाहिश में, ना जाने कितनी राते जलानी पड़ेगी। सफलता मिले या असफलता, जिंदगी तो फिर भी चलानी पड़ेगी।।”
“जिन्दगी चल तो रही है पर किस दिशा में। हम बढ़ तो रहे है पर किस दिशा में। जिन्दगी के अंजाम से तो हम आज बेखबर है। पर जिन्दगी का अंजाम अच्छा हीं होगा इसकी पूरी खबर है।”
“मंजिल पाने कि खुशी तो एक बार मिलती है। पर मंजिल के और थोड़ा करीब आने कि खुशी तो बार बार मिलती है। ज़िन्दगी मांझी कि वो नौका है,जिसकी मंजिल तो ये पार भी है और वो पार भी है।”
“इस शहर से कदर का तलब्दार में नहीं। इस शहर में शीशे कि दुकानें कम पर पत्थर के खरीदार बहुत है।”
“हजारों शब्द है दुनिया की अलग अलग भाषाओं में। पर मन की व्यथा जताने में हर शब्द, निशब्द प्रतीत होते है।”
“मैं कल विफल होने की बजाए अगर सफल हो जाता तो कल मिलने वाली सफलता का महत्व कैसे समझ पाता।!”
“रात के सन्नाटे में एक शोर सा सुनाई देता है, यादों की गहराई में तुम्हारा चेहरा दिखाई सा देता है। वक़्त कटने में अब वक़्त नहीं लगता, तुम अभी भी मेरी हो इस भ्रम से भ्रम नहीं हटता।!”
“बहने दो बहने में भी एक फसाना है, इतनी मुद्दत के बाद मिला समय बहुत सुहाना है। ये गमगीन रातें गमों की गवाही देती है, पर जिंदगी तो सारथी की अगुवाई में चलती जाती है चलती जाती है।!”
“हम मिले, मिलना लिखा था। प्यार हुआ,प्यार स्वाभाविक था। हम बिछड़े, बिछड़ना किस्मत थी। ज़िन्दगी बदली, बदलाव जरूरी था।”
“बहुत कुछ करने का होंसला तो राखे । क्या करना है बस इसकी राह ना ताके । चलो हम ये तो जाने की आज मन हताश सा क्यो लागे।”
“वचन तो एक ही होता है, मन को भाए तो मधुर, ना भाए तो कटु।”
“कुछ अच्छाई देखी,कुछ बुराई देखी। इत्ती सी उमर मे हमने इस दुनिया कि सच्चाई देखी।”
“इंतजार में वक्त कटने में सदियों लग जाती है। साथ मे वक्त कटने मे वक्त ही नहीं लगता।”
“वक्त का खेल भी अजीब है। जो नजर के सामने सुबह और शाम होते थे। आज एक झलक को मोहताज है। जिन चीजों को पाना ख्वाब होता था। आज वो पास है पर अब वो ख्वाब नहीं।!”
“मान लिया अब वो पास नहीं। इस दिल को भी उनका एहसास नहीं। मिलना या ना मिलना तो वक़्त का फसाना है। दुनिया में किसी को क्या मिलेगा ये किसने जाना हैं।!”
“सपना टूटा तो सोया रो कर रात भर। सुबह उठा फिर एक नया विश्वास भर। मंजिल को पा लेना शायद मुमकिन नहीं है। पर जो साथी इस राह में मिले वह तो अनमोल है। जेहन में एक सवाल यूं आया उभर कर, क्या वही सफल कहलाता है ?जो मंजिल को पा जाता है। मंजिल के पथ का हर मुसाफिर, पथ प्रदर्शक बन कई सपनो की सफल कहानी लिख जाता है।!”
“जीने के तरीक़े तो हजारों है। पर जिंदगी तो एक ही बार जीं जाती है। राहों पर मुसाफिर तो हजारों मिलते है। पर राह का साथी तो बस एक ही होता हैं।!”
“ज़िंदगी में stress को फिर से एक बार भुलाते है। वो देख चाय की टपरी चल चाय पी कर आते है।!”
“इश्क़ मोहब्बत को पाने का प्रयास नहीं कर रहे हम, वह तो सब कर रहे है। हम तो उस सुनहरी सुबह को पाने का प्रयास कर रहे है,जब काम पर जाने की वजह मलमल के बिस्तर पर सोने से भी अधिक होगी।!”
“In the search for better, we sometimes end up losing the best. In the search for peace, we sometimes end up losing the existence. In the search for a path, we sometimes end up losing the journey. And in the search for me, we sometimes end up losing I.”
“It's is never easy to pursue Goals C'mon if it were easy everyone would have achived it!”
“You didn't Fail you weren't able to Achieve Success this time!”
“Regret is not always bad, having a regret for not achieving something is a prove that we respect our efforts. the efforts for achieve something, if we get that it makes us happy but, if you are not regretted for not achieving, this only means you never wanted to achieve it.”
“The light is not at the end of the tunnel. It's within us , what we see at the end of tunnel is just a Reflaction of it.”
“We all battles with Stress, insecurities, Pressure, responsibilities everyday. All of that is hidden beneath the face.the face could be happy, tired, sleepy or whatever but it's a mask to an ocean of thoughts that we want to share but we can't.”
“I am not afraid of the villain outside I am afraid of the villain within me.”